If you love reading short Shayari lines, this article is perfect for you. We have curated the best 2 line Shayari in Hindi that cover the lines of love, sadness, friendship, attitude, motivation, life, funny shayari and more.
You can use these two-line Shayari in Hindi for your WhatsApp status, Instagram captions, or share them with your friends and loved ones. Read on to find the perfect 2-line Shayari that matches your mood today.
Table of Contents
ToggleBest 2 Line Shayari in Hindi

गर्दनें कौन झुकाता है मोहब्बत में
यार तो सीने से लगाने के लिए होते हैं.
हमारी मिसाल उन फूलों जैसी है फ़राज़,
जो खिले ही नहीं मुरझाने के ख़ौफ़ से।.
बहुत भीड़ थी उनके दिल में,
ख़ुद न निकलते तो निकाल दिए जाते।.
वो रोज़ देखता है डूबते हुए सूरज को फ़राज़,
काश! मैं भी किसी शाम का मंज़र होता।.
मुझे अब तुमसे डर लगने लगा है,
तुम्हें मुझसे मोहब्बत हो गई क्या?
कुछ मोहब्बत का नशा पहले हमको था फ़राज़,
दिल जो टूटा तो नशे से मोहब्बत हो गई।.
अपने जैसी कोई तस्वीर बनानी थी मुझे,
मेरे अंदर से सभी रंग तुम्हारे निकले।.
ये मोहब्बत का बंधन भी कितना अजीब होता है,
मिल जाएँ तो बातें लंबी, बिछड़ जाएँ तो यादें लंबी।
2 Line Love Shayari in Hindi

बैठे रहो सामने दिल को करार आयेगा,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आयेगा।.
ता-उम्र कौन रखता है भरम मोहब्बत का
इज़हार करने पर भी लोग छोड़ दिया करते हैं.
सोचा था बहुत चैन मिलेगा मोहब्बत में
पर मोहब्बत करके जो चैन था, वो भी अब बेचैन हो गया
दुनिया में मोहब्बत आज भी बरक़रार है
क्योंकि एकतरफ़ा प्यार आज भी वफ़ादार है
इश्क़ हो और सुकून हो?
सुनो जनाब, होश में तो हो?
मुझे चाहते होंगे और भी चाहने वाले,
मगर मुझे मोहब्बत अपनी मोहब्बत से है।.
अगर देख पाते तुम मेरी चाहत की अंतहा
तो हम तुमसे नहीं, तुम हमसे मोहब्बत करते.
जो मोहब्बत इज़्ज़त देकर सजाई जाती है
यकीन मानो वो हमेशा निभाई जाती है.
जुदाई तो मोहब्बत की पहचान हुआ करती है
तुम सिर्फ मेरे हो, इस बात का ख्याल रखना.
इंतज़ार मोहब्बत में थक न जाना सनम
हम मांगते रहेंगे तुझे दुआ क़ुबूल होने तक.
Romantic Shayari - Dil Shayari 2 Lines
फराज़ तेरे जुनून का ख़याल है वरना
ये क्या ज़रूर वो सूरत सभी को प्यारी लगे
मोहब्बत मिट नहीं सकती, न कर कोशिश मिटाने की
मेरे दिल की तमन्ना है तुझे अपना बनाने की.
ठिकाने यूँ तो हज़ारों तेरे जहान में थे
कोई सदा हमें रोकेगी इस ग़ुमान में थे.
ये इश्क़ मोहब्बत ठीक है मगर
तुम तो जान बनते जा रहे हो.
दिल करता है हर वक्त तेरे सदके उतारूँ
भला इस क़द्र भी हसीन होता है महबूब किसी का.
ये बात याद रखेंगे तलाशने वाले
जो इस सफ़र पे गए, लौट कर नहीं आए.
मैं तेरे हुस्न को रौनाई मानी दे दूँ
तो किसी शाम मेरे अंदाज़ बयान में आना.
तुम्हारी अदाएँ मेरी जान ही न ले लें
यह अंदाज़-ए-नज़र बदलो, मेरी ज़िंदगी का सवाल है
Attitude Shayari 2 Line
बनाने वाले ने तो मोहब्बत का दर्स दिया है
नफ़रत करना तो हमने खुद सीख लिया है।.
रखता हूँ अंदाज़ अपना
किसी और जैसा बनने का शौक़ नहीं.
मैं वहाँ तक अच्छा होऊँ
जहाँ तक आप के मुताबिक़ होऊँ.
क्या पूछते हो कैसा हूँ मैं
अक़ल ठिकाने लगा दूँ ऐसा हूँ मैं।.
ख़बर तो दूर, अमीन ख़बर नहीं आए
बहुत दिनों से वो लश्कर इधर नहीं आए.
ये बात याद रखेंगे तलाशने वाले
जो इस सफ़र पे गए लौट कर नहीं आए.
और तुम्हारी बेयरुखी मेरे जूते की नोक पर
तुम तो मेरी आन के अलिफ़ से भी नहीं वाकिफ़.
हट कर चले वो हमसे जिसे सर अज़ीज़ हो
हम सर फेरों किस से कि कोई सर फिरा चले.
आदब कीजिए हमारी खामोशी का,
आप की औक़ात छुपाए फिरते हैं।.
अना परस्त तो हम भी ग़ज़ब के हैं,
तेरे घूरूर का बस इज़्तिराम करते हैं।.
सभी को अपना समझता हूँ, क्या हुआ है मुझे
बिछड़ के तुझसे अजब रोग लग गया है मुझे.
जो मुड़ के देखा तो हो जाएगा बदन पत्थर
कहानियों में सुना था, सो भुगतना है मुझे.
Motivational Shayari - मोटिवेशनल शायर

कामयाबी आम तौर पर उन लोगों को मिलती है
जो इसकी तलाश में बहुत मशगूल होते हैं।.
अपनी ज़िंदगी को वक़्त के किनारों पर हल्के से नृत्य करने दें
जैसे पत्ते की नोक पर शबनम।.
हवाओं को पता था मैं ज़रा मजबूत टहनी हूँ,
यही सच आंधियों ने अब हवाओं को बताया है।.
रोज रोज गिर कर भी मुक़म्मल खड़े हैं,
ऐ ज़िंदगी देख मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं।.
ज़िंदगी अपने आप को तलाश करने के बारे में नहीं है
ज़िंदगी अपने आप को बनाने के बारे में है।.
मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो
कि तुम्हारी कामयाबी शोर मचा दे।.
अपने वजूद पर इतना न इतरा, ऐ ज़िन्दगी.
वो तो मौत है जो तुझे मोहलत दिए जा रही है।.
और कोई ख्वाहिश नहीं ज़िंदगी में अब,
जब कभी जन्मूं तो भारत मेरा वतन हो।.
Funny Shayari 2 Line
कैसे मुमकिन था किसी दवा से इलाज़ ग़ालिब।
इश्क का रोग था माँ की चप्पल से ही आराम आया।.
तेरे इश्क ने सरकारी दफ्तर बना दिया दिल को,
ना कोई काम करता है, ना कोई बात सुनता है।.
इज़्ज़त की बात करते हो तो सुनो साहब,
रात को मच्छर भी पाँव चूमने आते हैं।.
तुझसे कैसे नज़र मिलाएं दिलबर जानी,
तेरी दायीं आँख कानी मेरी बायीं आँख कानी।.
काश तुझे सर्दी में लगे मोहब्बत की ठंड,
और तू तड़प कर माँगे मुझे कम्बल की तरह।.
दिल में कोई गम नहीं बातों में कोई दम नहीं,
ये ग्रुप है नवाबो का यहाँ कोई किसीसे कम नहीं।.
दुश्वार और लंबे रास्ते भी आसान हो जाते हैं,
जब कुत्ता पीछे लग जाता है।.
हम भी निकले थे मोहब्बत की
तलाश में, सर्दी बहुत थी वापस आ गए।.
किस किस का नाम लें अपनी बरबादी में,
बहुत लोग आये थे दुआएं देने शादी में।.
Sad Shayari (Dard Bhari Shayari)

हम तेरे लगते तो कुछ भी नहीं मगर
बिन तेरे न जाने क्यों उदास रहते हैं.
मुनासिब समझो तो सिर्फ इतना बता दो
दिल बेचैन है कहीं तुम उदास तो नहीं.
दूर जितना भी चला जाए मगर,
चाँद तुझ सा तो नहीं हो सकता।.
दास्ताँ खत्म होने वाली है
तुम मेरी आख़िरी मुहब्बत हो.
मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तेरे बिना
कभी बात करने की हसरत, कभी देखने की तमन्ना.
पुराने इश्क़ का सदमा उठाया जा रहा है
किसी ज़िद में तेरा नख़रा उठाया जा रहा है
जुदाई में चढ़ाई जा रही है सर मुहब्बत
गरीबी में तेरा ख़र्चा उठाया जा रहा है.
अब और नहीं होती इश्क़ की ग़ुलामी
यारो कह दो उसे हो जाए जिसका होना है.
हारे हुए लोगों की कहानी की तरह हैं
हम लोग भी बहते हुए पानी की तरह हैं.
दुनिया तेरे होने का यकीं क्यों नहीं करती
हम भी तो यहाँ तेरी निशानी की तरह हैं.
Friendship Shayari (Dosti 2 Line Shayari)
खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है,
रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ और है.
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,
हार के बाद जीतने का मजा ही कुछ और है।.
न कोई गिला करता हूँ न शिकवा करता हूँ,
तुम सलामत रहो बस यही दुआ करता हूँ।.
भरोसा करो हमारी दोस्ती पर,
हम किसी का दिल दुखाया नहीं करते।.
आप और आपका अंदाज़ हमें अच्छा लगा,
वरना हम जल्दी दोस्त बनाया नहीं करते।.
अकेला कोई भी शेर नहीं होता,
महफ़िलें यारों के साथ सजती हैं।.
ये ज़िंदगी क़ुर्बान है दोस्तों के लिए,
दोस्त न हों तो ज़िंदगी किस काम की।.
मज़ाक अब किस से करें साहब,
पुराने यार अब इज़्ज़त माँगते हैं।.
अपने यारों के साथ जीने की आदत है मुझे,
अपनी हयात किसी दिलकश हसीना पर लुटाया नहीं करता।.
Intezar Shayari 2 Line
मिसाल शमा जला हूँ, धुआँ सा बिखरा हूँ
मैं इंतज़ार की हर कैफ़ियत से गुज़रा हूँ.
कभी दर पर कभी है रास्ते में
नहीं थकती है इंतज़ार से आंख.
था इंतज़ार, मनाएँगे मिल के दीवाली
न तुम ही लौट के आए, न वक़्त शाम हुआ.
गुज़र ही जाएँगे तेरे फ़िराक़ के मौसम
हर इंतज़ार के आगे भी हैं मक़ाम कई.
माना कि तेरी दीद के क़ाबिल नहीं हूँ मैं
तू मेरा शौक़ देख, मेरा इंतज़ार देख.
किस की तलाश है हमें, किस के असर में हैं
जब से चले हैं घर से, मुसलसल सफ़र में हैं
सारे तमाशे ख़त्म हुए, लोग जा चुके
इक हम ही रह गए जो फ़रेब-ए-सहर में हैं.
एक उम्र कट गई है तेरे इंतज़ार में
ऐसे भी हैं कि कट न सकी जिनसे एक रात.
ऐसी तो कोई ख़ास ख़ता भी नहीं हुई
हाँ, ये समझ लिया था कि हम अपने घर में हैं
अब के बहार देखिए क्या नक़्श छोड़ जाए
आसार बादलों के, न पत्ते शजर में हैं
Emotional Shayari Two Line
दिल की गहराइयों में छुपी है तेरी यादें,
आंसुओं में डूबी हुई मेरी पुरानी बातें।.
तन्हा हूँ मैं इस राह में, कोई साथ नहीं,
ख्वाब जो छुपाए थे, सब बिखर गए कहीं।.
हर लम्हा तेरी तलाश में ये दिल बहक जाता है,
बस एक बार तो आ, और ज़िंदगी संवार जाता है।.
तन्हा हूँ मगर तेरी खुशबू से महकता हूँ,
हर ज़ख्म में तेरा नाम दोहराता हूँ।.
ज़िंदगी की राहों में तन्हा चल रहा हूँ,
पर तेरी उम्मीद से कभी न हारा हूँ।.
दिन बहल जाता है लेकिन तेरे दीवानों की,
शाम होती है तो वेहशत नहीं देखी जाती।.
Life Shayari in Hindi
बड़ी तलाश से मिलती है ज़िंदगी ऐ दोस्त
क़ज़ा की तरह पता पूछती नहीं आती.
अच्छे दिनों के इंतज़ार में ज़िंदगी गुजर जाती है
फिर पता चलता है कि जो दिन गुजर गए वो अच्छे थे.
ज़िंदगी तेरे तसल्लुल में हमने
वो लोग भी खोए जो साँस की तरह थे।
ये जो ज़िंदगी की किताब है
ये किताब भी क्या किताब है
पता है लाश क्यों तैरती हैं?
क्योंकि डूबने के लिए ज़िंदगी चाहिए।.
ज़िंदगी है कि बन बैठी है ग़मों का समंदर
कि जो भी लहर उठती है, एक नया ज़ख़्म दे जाती है.
तुम्हें देने को हमारे पास कुछ भी नहीं है
हमारे बस में थी ज़िंदगी, वो भी तुम्हारे नाम कर दी
मुझे ज़िंदगी में कदम कदम
तेरी रज़ा की तलाश है.
मानूस हो गए हैं ग़म ज़िंदगी से हम
हमको खुशी मिले तो न लेंगे खुशी से हम.
2 line Shayari for Status
आज फिर की थी मैंने मोहब्बत से तौबा
आज फिर तेरी तस्वीर देखकर नीयत बदल गई.
फिर यूँ हुआ कि सालों की मोहब्बत ने डस लिया,
और एक माँ का लाल नफ़्सियाती मरीज़ बन गया।.
कभी तो आइए दरगाह-ए-इश्क़ में,
चाय भी पिलाई जाएगी क़व्वालियों के साथ।.
शदीद इतना रहा तेरा इंतजार मुझे
कि वक़्त मिन्नतें करता रहा गुज़ार मुझे।.
वो मुस्कुराता है मेरी बातों पे,
यानी वो थोड़ा सा मेरा हो चुका है।.
क्या मैं तेरे बिना जी लूँगा,
गौर से देख एक बार मुझे।.
मेरे शब्दों में ज़िंदा रहने वाली,
तेरी खामोशियों से मर गया हूँ मैं।.
Famous 2 Line Shayari in Hindi
मैं लब हूँ, मेरी बात हो तुम
मैं तब हूँ, जब साथ हो तुम.
तेरी इंतिहा इश्क़, मेरी इंतिहा तू भी,
अभी ना-तमाम, मैं भी अभी ना-तमाम।.
अक़्ल को तन्क़ीद से फ़ुर्सत नहीं,
इश्क़ पर आमाल की बुनियाद रख।.
ये मुझे चैन क्यों नहीं पड़ता,
एक ही शख़्स था जहान में क्या?
थी किसी शख़्स की तलाश मुझे,
मैंने ख़ुद को ही इंतिख़ाब किया।.
फिरते हैं मीर ख़्वार, कोई पूछता नहीं,
इस आशिक़ी में इज़्ज़त-ए-सादात भी गई।.
मसला सारा उस सुकून का है,
जो तुम्हें देखने से मिलता है।.