You are currently viewing 200+ Best Ignore Shayari in Hindi Nazar Andaz Shayari Lines

200+ Best Ignore Shayari in Hindi Nazar Andaz Shayari Lines

When someone you love starts ignoring you, the pain is hard to hide. You feel broken, but still care for them deeply. These emotions are not easy to say in words, but ignore shayari in Hindi 2 lines helps express that silent sadness. If you’re feeling low and want to show your feelings on social media, these ignore captions for Instagram and nazar andaz shayari are perfect.

Ignore Shayari In Hindi text tell your story in a poetic and emotional way. Sometimes, the person ignoring you doesn’t know your pain. So, share your inner feelings through simple words and let them know how deeply you are hurting inside.

200+Best Ignore Shayari in Hindi Nazar Andaz नज़रअंदाज़ शायरी

मुद्दतों से यार की चाह में जी रहे हैं
एक नज़रअंदाज़ करने वाले की राह में पी रहे हैं

इतनी लगातार थीं जुदाई की तकलीफें
आज पहली बार उसे नज़रअंदाज़ करने की हिम्मत की

हमें तो पहले दिन से ही मालूम था कि तू ignore करेगा
फिर भी दिल ने चाहा, शायद तू बदल जाए

ज़िंदगी भी अब कभी-कभी हमें ignore करती है
हर सदमा सीने पर लगता है, पर कोई समझता ही नहीं

ग़लती ये की कि जिसने ignore किया, हमने उसी को चाहा
अंधा ऐतबार करके बस खुद को ही तड़पाया

आज तुम कुछ अलग से लग रहे हो
शायद फिर से ignore करने का इरादा है तुम्हारा

जो हमें अपनी जान कहा करता था
आज वही सबसे पहले हमें ignore करता है

कभी सोचा ना था कि वो यूँ बदल जाएगा
हर वादा, हर बात ignore में बदल जाएगा

उससे पहले कि वो हमें नज़रअंदाज़ करे
क्यों ना ए दोस्त, हम खुद ही जुदा हो जाएं

हमसे जो बन सका, वो किया मोहब्बत में
लेकिन उसने तो बस नज़रें फेर लीं

हमने सुना था दोस्त वफ़ा निभाते हैं
पर जब यकीन किया तो नज़रें ही बदल गईं

वो कहता है मोहब्बत करता है
पर न जाने कैसी मोहब्बत है, जो हमें देखना भी नहीं चाहता

जब दिल की बात सुनी ही ना जाए
तो वो बात आँखों के आँसू बन बह जाती है

मैं अभी से कैसे कह दूँ उसे बेपरवाह
मंज़िलों की बात है, रास्ते में नज़रअंदाज़ ही सही

तू बदल गया या हम उसकी नज़रों से गिर गए
इश्क़ हमारा शौक़ था, पर उसे तो परवाह ही नहीं थी

Ignore Shayari in Hindi 2 Lines

तुमने तो हमें हर बार ignore ही किया
हमने फिर भी तुम्हारी हर बात को दिल से लिया

मोहब्बत में हम कुछ खास ना कर पाए
मगर तुमने तो हर जज़्बे को ignore कर दिखाया

नज़रअंदाज़ करने वालों में रहना तेरी तक़दीर हो सकती है
पर मैं तेरा नाम उस फेहरिस्त में शामिल ना होने दूंगा

उसने हमें नज़रअंदाज़ किया और हम मिट गए
एक लंबी कहानी का ये छोटा सा किस्सा है

मेरी ग़ज़ल में किसी बेपरवाह का ज़िक्र न था
फिर भी न जाने कैसे तेरा नाम जुड़ गया

ये अंदाज़-ए-बेपरवाही तुझे मुबारक
मगर इतनी बेरुख़ी भी क्या कि एक सलाम तक ना पहुँचे

हमसे कोई ना कोई रिश्ता तो अब भी है
वो वफ़ादार ना सही, पर नज़रअंदाज़ तो करता है

अजीब हाल है अब तो
उसे याद करना भी नज़रअंदाज़ किए जाने जैसा लगता है

ignore करके निकल जाना आसान था तुम्हारे लिए
हमने हर दर्द को हँसी में छुपा कर निभाया

वो कहता है हम बेवफ़ा हैं, शायद वो सही कहता है
क्योंकि हमने तो हर ignore के बाद भी वफ़ा ही निभाई

हर हसीन चेहरा अब हमें ignore करने लगा
जैसे हमारा दिल दुखाना, ज़माने की रिवायत हो गई हो

जब आँखों में आँसू सूख गए तेरी यादों में
तब जाकर समझ आया, तुमने ignore करके क्या खो दिया

मुस्कान की मासूमियत पर मत जाना
ignore करने वाले अक्सर सबसे बड़े कलाकार होते हैं

Top Nazar Andaz Shayari In Hindi

Nazar Andaz Shayari In Hindi

मेरा दिल जिसको चाहता रहा, वो नज़रअंदाज़ कर गया
जिसके लिए तड़पते रहे, वही हमें यूँ ही छोड़ गया

हमने वक़्त की कद्र की, वफ़ा की हद कर दी
मगर वक़्त ने हमें हर बार नज़रअंदाज़ कर दिया

मत रो ऐ दिल इस पत्थर सी दुनिया में
यहाँ जज़्बात भी नज़रअंदाज़ कर दिए जाते हैं

मेरे ख़ुलूस की अपनी एक क़ीमत थी
लेकिन लोग नज़रअंदाज़ कर गए, बस दौलत के पीछे चल दिए

शिकायत करेंगे उस दिन जब हर परदा हटेगा
जो नज़रअंदाज़ करता रहा, वही सबसे ज़्यादा शर्मिंदा होगा

वो गुनहगार नहीं था शायद, बस नज़रअंदाज़ हो गया
हर दिल से नहीं जुड़ता कोई, शायद हम वो दिल न थे

रिश्ते तो उसने खुद ही तोड़े थे
जाते-जाते एक बार पलट कर भी नज़रअंदाज़ कर गया

वो जो रोज़ कहता था “सिर्फ़ तुम्हारे हैं”
अब वही हर रोज़ हमें नज़रअंदाज़ करता है

अगर वो नज़रअंदाज़ न करता, हम शायद वफ़ा करते
अब चाहत भी नहीं रही, फिर से नज़रअंदाज़ होने की

उसने तल्ख़ लहजे में हमारे नाम से पहले बस “नज़रअंदाज़” लिखा
और उसकी आँखों में छुपी मायूसी को भी हमने नज़रअंदाज़ कर दिया

जिनकी फ़ितरत ही हो नज़रअंदाज़ करना
उन पर भरोसा करना खुद से बेवफ़ाई करना है

किसी को अपना बनाना अब आसान नहीं
क्योंकि यहाँ हर रिश्ता बहुत जल्दी नज़रअंदाज़ हो जाता है

Message Ignoring Shayari

Message Ignoring Shayari

वो जो मैसेज पढ़ के भी जवाब नहीं देते
कभी हमारे जज़्बातों को किताब नहीं देते

हम हर रोज़ उनकी याद में लिखते हैं
और वो हमें हर रोज़ seen कर के मिटते हैं

अब हालात ऐसे हैं मोहब्बत के मैदान में
हम अपना दिल पकड़ें या उनकी typing देख लें

इतनी बार इग्नोर हुए कि अब जवाब की उम्मीद नहीं
दिल अब online तो रहता है, मगर active नहीं

पढ़ कर भी अनदेखा कर जाना उनका अंदाज़ है
जैसे किसी मजबूर दिल को तोड़ना कोई राज़ है

अब मैसेज नहीं करते, बस स्टेटस देख लेते हैं
हम पूछें कुछ तो emoji में जवाब दे देते हैं

पहले घंटों बातें होती थीं बिना थके
अब reply के लिए दिन भर तरसते हैं हम अकेले

इंतज़ार अब भी करते हैं उनकी एक “Hi” का
लेकिन वो तो busy हैं किसी और की “story” में

हमने सोचा इग्नोर करना शायद भूल हो
पर वो तो आदतन हमें unread छोड़ गए

अब तो मैसेज भी नहीं भेजते डर के मारे
कहीं फिर से इग्नोर हो गए तो क्या करें बेचारे

उनका ‘last seen’ अब इशारा है दूरी का
हमारे जज़्बातों से कोई वास्ता नहीं मजबूरी का

अब तो silence ही हमारा जवाब है
जब feelings को seen कर के किया गया ख़राब है

Heart Touching Sad Ignore Shayari in Hindi Text

अपने उसूल हमने कुछ इस तरह तोड़े,
गलती हमारी नहीं थी, फिर भी हाथ जोड़े।

जो देख कर भी कोई उत्तर न दे,
लगता है जैसे दिल पर वार करे।

रिश्ता तोड़ देने से शांति नहीं मिलती,
मोहब्बतें समय के साथ कमज़ोर नहीं होतीं, नज़रअंदाज़ करने से भी नहीं।

हम यूं ही नहीं रोते इश्क़ की रातों में,
जिसे दिल से चाहा हो, वही सबसे ज़्यादा रुलाता है।

शब्द आज भी हैं, पर लहज़ा बदल गया है,
जो मुस्कराते थे कभी, अब नज़रों से फिसल गए हैं।

यह मत सोच कि तेरे जाने से हम टूट गए,
हमने कई अपनों को तेरे लिए छोटा किया था।

हमारे अतीत की किताब मत खोलना,
हर पृष्ठ पर हमने रोया है, हर याद में जल गए हैं।

अब हर व्यक्ति दूसरे का हिसाब करता है,
मोहब्बत अब एक सौदा बन गई है।

ज़िंदगी की सच्चाई बस इतनी सी है,
एक पल में इंसान, याद बन जाता है।

वो जो रातों को जागा करता था,
अगर वजह तू थी, तो क्या यह ज़ुल्म नहीं था?

एक उम्र बीत गई तेरी यादों में,
तब समझ आया — इस तरह जीने का इरादा तो था ही नहीं।

अब तो चुप्पी ही हमारा उत्तर है,
दिल को मार दिया है, अब कोई इच्छा नहीं बची।

धीरे-धीरे सब कुछ अर्थहीन हो गया,
मेरी पहचान, मेरी बात, मेरा होना — सब।

देखते-देखते वक़्त यूं ही गुज़र गया,
मरते-मरते भी यह दर्द न गया।

इश्क़ सिर्फ ख़ास लोगों का नृत्य है,
ये लाड़ले दिल वाले, नज़रअंदाज़ होकर, इसे समझ नहीं पाते।

Nazar Andaz Shayari Status in Hindi

Nazar Andaz Shayari Status in Hindi

जिन नज़रों से नज़रअंदाज़ करते हो,
उन्हीं नज़रों से ढूंढते रह जाओगे।

हमें शायर समझ के यूं नज़रअंदाज़ मत कीजिए,
नज़र हम फेर लें तो हुस्न का बाज़ार गिर जाएगा।

जिन नज़रों की बेबसी को समझ सकता था,
मैंने उन्हीं नज़रों को हमेशा नज़रअंदाज़ किया।

नज़रअंदाज़ किए जाने पर हैरानी कैसी?
जब तर्क-ए-ताल्लुक़ कर चुके, तो शिकायत कैसी?

कुछ इस तरह से नज़रअंदाज़ हो गए,
जैसे ज़िंदगी की किताब में हम सिर्फ़ एक फ़ालतू हरफ़ थे।

तुझे नज़रअंदाज़ करने की सज़ा देनी थी,
इसलिए तेरे दिल में उतरना ज़रूरी हो गया था।

जो मुझे नज़रअंदाज़ करे, उसकी क्या मजाल?
मैं दुश्मनों की तवज्जो का मरकज़ हूँ, मुझमें कुछ तो कमाल है।

कभी नज़र से गिरा दिया, कभी दिल में बसा लिया,
मोहब्बत में तुमने कभी हँसाया तो कभी रुला दिया।

तेरे अंदाज़ में जब से तब्दीली आई है,
अब यूँ लगता है कि अजनबियों का दौर चल पड़ा है।

सब कुछ वैसा ही है, बस तेरा अंदाज़ अब और हो गया,
लगता है जैसे अब रिश्तों में भी अजनबियों जैसा दौर आ गया।

जब नज़र में रख कर भी नज़रअंदाज़ करे,
तो समझो उसकी नज़र आप पर ही है।

कोई तुम्हें नज़रअंदाज़ करता है,
तो समझ लो उसका दिल खाली तक़दीर से है।

ध्यान रखकर अगर कोई अनदेखा करता है,
तो याद रखना — वक़्त जरूर बदलता है।

Ignore Shayari in Hindi for Girl

.ignore करने का शौक है तुझे अगर,
तो देख हम भी अब चेहरा छुपाने लगे हैं।

तेरी बेरुख़ी ने सिखा दिया हमें,
अब बिना देखे भी मुस्कुराना आता है।

जो हमें देख कर भी अनदेखा करे,
उसकी रूह तक को चुभते हैं अब हमारे सन्नाटे।

तूने नज़र चुराई थी जो किसी और के लिए,
हमने नज़र हटा ली फिर हमेशा के लिए।

इतना ignore करोगे तो एक दिन गुम हो जाएंगे,
तब ढूंढोगे हर नज़र में हमें, मगर हम नज़र नहीं आएंगे।

ignore करने वालों की हम परछाई नहीं रखते,
जो दिल में नहीं होते, उन्हें यादों में भी नहीं रखते।

एक वक़्त था जब तेरा इंतज़ार करते थे,
अब तुझे देख कर भी आगे बढ़ जाते हैं।

तेरा ignore करना अब असर नहीं करता,
हम भी अब तेरी तरह ख़ामोशी पहनते हैं।

तू अनदेखा करता रहा हमारी वफ़ा को,
अब हम तुझे देख कर भी कुछ नहीं महसूस करते।

Badly ignore कर के सोचता है जीत गया,
जरा पूछ अपने दिल से, खोया क्या?

Ignoring Instagram Captions to Copy Paste

दिल ने तो पढ़ लिया, लेकिन जवाब कभी नहीं आया।
शायद उसने जानबूझ कर नज़रअंदाज़ करना सीखा है।
अब तो उम्मीद भी नहीं रखते किसी मैसेज की।

कभी देखा करते थे हमें हर बात में,
आजकल वही नज़रों से ही गायब हो गए हैं।
इस खामोशी में भी एक सज़ा छुपी है।

अब ऑनलाइन रहना भी बेकार लगता है,
जब सामने वाला रीड करके भी चुप हो जाए।
इस सन्नाटे का भी अपना एक जवाब होता है।

मैसेज को देखकर भी जो जवाब न दे,
हमने भी धीरे-धीरे इग्नोर करना सीख लिया है।
अब दिल से उतरने का हुनर आ गया है।

कभी “टाइपिंग…” देखना इंतज़ार का हिस्सा था।
अब तो उसकी स्क्रीन भी बेजान लगती है।
इग्नोर करने की भी एक अदा होती है।

वो चाह कर भी जवाब नहीं दे पाए,
हमने भी चुप्पी को जवाब बना लिया।
कभी-कभी खामोशी भी बहुत कुछ कह जाती है।

अब नोटिफिकेशन की ज़रूरत नहीं रही।
जब कोई हमारी अहमियत न समझे,
तो जवाब का इंतज़ार भी बोझ बन जाता है।

“लास्ट सीन” अब सिर्फ एक टाइम नहीं रहा,
ये एक इशारा है कि तुम अब याद नहीं।
जो बात दिल से निकल जाए, वो टेक्स्ट में क्यों आए।

हर लाइन पढ़कर भी इग्नोर किया गया,
अब हमने भी खुद को मूक बना लिया।
जवाब की उम्मीद रखने की आदत छोड़ दी।

रीड करके चुप रहने वालों को,
अब अपनी स्टोरीज़ से दूर ही रखते हैं।
हर बार सामने नहीं आना भी एक जवाब है।

अब हम भी उनकी तरह अनदेखा करने लगे हैं।
किसी को जवाब न देना भी एक किस्म की दूरी है।
सिर्फ वो ही क्यों, हम भी अब बदल गए हैं।.

Jawad Khan

I’m Jawad Khan, the creator and author of Shayaritou. I’ve always had a deep love for words and emotions, and through poetry, I aim to express the feelings we all experience but sometimes can't put into words. My work focuses on themes of love, loss, loneliness, and the beauty of simple emotions. Through my writing, I hope to connect with people, offering comfort and understanding to those who may feel alone or misunderstood.

Leave a Reply